दैवी

दैवी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दैवी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • divine, ethereal, celestial

Noun, Feminine

  • a goddess
  • the goddess Durga:
  • (deferential term for a) lady

दैवी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • देवता संबंधिनी
  • देवताओं की की हुई, जैसे, दैवी लीला
  • आकस्मिक, प्रारब्ध या संयोग से होनेवाली, जैसे, दैवी घटना
  • सात्विक, जैसे, दैवी संपत्ति
  • देवताओं का या देवता संबंधी

    उदाहरण
    . हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार दैवी शक्ति प्राप्त करने के लिए राक्षस कई वर्षों तक तपस्या में लीन रहते थे ।

  • प्रारब्ध या संयोग से होनेवाला

    उदाहरण
    . दैवी घटना को टालना बहुत कठिन होता है ।

  • जो ईश्वर से संबंधी हो या ईश्वर का
  • अकस्मात होने वाला
  • देव संबंधी
  • देवी-देवताओं द्वारा की हुई; देवकृत
  • प्राकृतिक; आकस्मिक
  • संयोग से होने वाला
  • देवताओं की ओर से होनेवाला
  • देवता-संबंधी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दैव विवाह द्वारा ब्याही हुई पत्नी
  • एक वैदिक छंद
  • एक उपनिषद्
  • दैवीय गुणों एवं शक्तियों से परिपूर्ण पौराणिक स्त्री

    उदाहरण
    . हमारे कुल की देवी का नाम बंजारी देवी है ।

  • महिला देवता या देवता की स्त्री

    उदाहरण
    . सती अनसूया ने देवी सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती का घमंड तोड़ने के लिए ब्रह्मा, विष्णु और महेश को बालक बना दिया था ।

  • श्रेष्ठ गुणोंवाली तथा उच्च आचार-विचारों वाली अच्छे स्वभाव की स्त्री

    उदाहरण
    . उसकी पत्नी देवी है ।

  • देवता की पत्नी
  • स्त्री देवता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्योतिषी, गणक

दैवी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवता, संबंधी, देवकृत, आकस्मिक, प्रारब्ध से होने वाले

दैवी के गढ़वाली अर्थ

देवि, देवी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवता की पत्नी, आदिशक्ति, दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी; नारी के नाम के साथ लगने वाली एक आदरसूचक उपाधि

Noun, Feminine

  • concert of a god, Goddess Durga, Saraswati, Laxmi; lady, a respectable word uttered for a woman.

दैवी के बुंदेली अर्थ

देवी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवी, महामाया, दुर्गा, देवपत्नि

दैवी के मैथिली अर्थ

देवी

  • महिलारूपी ईश्वर
  • आदरणीय महिलासभक सामान्य उपनाम
  • रानी
  • goddess.
  • common honorific surmame of woman.
  • queen.

दैवी के मालवी अर्थ

देवी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • देव पत्नी।

दैवी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा