दइया

दइया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दइया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'दैव', (स्त्रियों की बोलचाल में आश्चर्य एवं केद आदि का व्यंजक)

    उदाहरण
    . भोर के आए दोऊ भइया । कीनों नहिन कलेऊ दइया ।

दइया के अवधी अर्थ

  • अरे दैव! दैव रे! बाप रे-दइआ, अरे-दइआ

दइया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुख या दुःख में स्वतः अन्दर से निकलने वाला शब्द

दइया के बघेली अर्थ

  • आश्चर्यबोधक संबोधन, कथन का तकिया कलाम, ध्यानाकर्षण का विशेष शब्द दहेज

दइया के बुंदेली अर्थ

  • सम्बो.देवता.आश्चर्य या शोक की स्थिति में देवता को पुकारने का सम्बोधन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा