डक

डक के अर्थ :

डक के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पतला सफेद टाट (कनवास) जिससे छोटे दल के जहाजों के पाल बनाते हैं
  • एक प्रकार का मोटा कपड़ा
  • एक प्रकार का पतला सफेद टाट

    उदाहरण
    . यह बोरी डक की बनी हुई है ।

  • एक प्रकार का मोटा कपड़ा

    उदाहरण
    . डक विशेषकर सफेद रंग का होता है ।

  • (क्रिकेट) किसी बल्लेबाज का वह स्कोर जिसमें एक भी रन न बना हो
  • एक प्रकार का सन आदि का बना टाट या मोटा सूती कपड़ा जिससे जहाज़ों के पाल बनते हैं
  • जलयान पर माल लादने तथा चढ़ाने के लिए नदी या सागर में बना पक्का घाट
  • जहाज़ की ऊपरी छत
  • अदालत का कठघरा
  • एक प्रकार का गफ कपड़ा जिससे जहाजों की पालें बनाई जाती हैं
  • एक प्रकार का मोटा कपड़ा जो कमीज, कोट आदि के कफ, कालर आदि में लगाया जाता है, पुं० [अं० डेक] जहाज की ऊपरी छत, डकइत-९० = डकैत

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी बंदरगाह या नदी के किनारे एक घिरा हुआ स्थान, जहाँ जहाज आकार ठहरते हैं और जिसका फाटक पानी में बना होता है
  • अदालत में वह स्थान जहाँ आभियुक्त खड़े किए जाते हैं, कटघरा

डक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गट-गटडंका, एक प्रकार का नगाड़ा

डक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इधर उधर की बातें, बकवास, झूठी व कोरी बातें |

Noun, Feminine

  • false talk, gossips.

डक के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, अशुभ

डक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक प्रकार का मोटा गफ कपड़ा

डक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • नहर के लख (अं. लॉक) पर बनी नहर की वह शाखा जिससे नाव, जहाज आदि आते-जाते हैं; बंदरगाह में जहाज ठहरने का स्थान; जहाज की छत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा