Dakaar meaning in english
डकार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Imitative
- a belch
- eructation
डकार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पेट की वायु का एकबारगी ऊपर की ओर छूटकर कंठ से शब्द के साथ निकल पड़ने का शरीरिक व्यापार, मुँह से निकला हुआ वायु का उद्गार
उदाहरण
. आज मुझे बहुत डकार आ रही है।
डकार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडकार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ‘ड' स्वरूप अक्षर, वर्ण मुख से वायु निकाला हुआ उद्गार, सिंह, बाघ आदि की गरज
डकार के अवधी अर्थ
- डेकार
डकार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आवाज़ के साथ मुँह से निकली हुई हवा
- दहाड़
डकार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ऊर्ध्व वायु, उद्गार, खाकर तृप्त होना
उदाहरण
. 'डक डक है रै' अर्थात् बार- बार डकार आ रहे हैं।
डकार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डकार
Noun, Masculine
- belch.
डकार के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुख से गैस का उद्गार, पेट भरने का सूचक
डकार के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आवाज़ के साथ मुँह से निकली हुई हवा, ऊर्ध्व वायु
- दहाड़
सकर्मक क्रिया
- डकार लेना
- भैंसा आदि का बोलना
अकर्मक क्रिया
- किसी के माल को पचा जाना
डकार के मगही अर्थ
संज्ञा
- ढ़ेंकार
डकार के मालवी अर्थ
क्रिया
- डकार
अन्य भारतीय भाषाओं में डकार के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
डकार - ਡਕਾਰ
गुजराती अर्थ :
ओडकार - ઓડકાર
उर्दू अर्थ :
डकार - ڈکار
कोंकणी अर्थ :
ढेकर
डकार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा