daKHmaa meaning in hindi

दख़मा

  • स्रोत - फ़ारसी

दख़मा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ पारसी अपने मुर्दे रखते हैं

    विशेष
    . पारसियों में यह प्रथा है कि वे शव को जलाते या गाड़ते नहीं हैं बल्कि उसे किसी विशिष्ट एकांत स्थान में रख देते हैं जहाँ चील कौए आदि उसका मांस खा जाते हैं। इस काम के लिए वे थोड़ा-सा स्थान पचीस तीस फुट ऊँची दीवार से चारों ओर से घेर देते हैं, जिसके ऊपरी भाग में जँगला-सा लगा रहता है। इसी जँगले पर शव रख दिया जाता हैं। जब उसका मांस चील कौए आदि खा लेते हैं तब हड्डियाँ जँगले में से नीचे गिर पड़ती हैं। नीचे एक मार्ग होता है जिससे ये हड्डियाँ निकाल ली जाती हैं। भारत में निवास करनेवाले पारसियों के लिए इस प्रकार की व्यवस्था बंबई, सूरत आदि कुछ नगरों में हैं।

    उदाहरण
    . इस जंगल के पिछले भाग में दख़मा है।

  • एक प्रकार का पदार्थ जो मस्ती के समय में नर ऊँट के मुँह से स्रावित होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा