दक्खिन

दक्खिन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दक्खिन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दक्षिण

दक्खिन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the south

दक्खिन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह दिशा जो सूर्य की और मुँह करके खड़े होने से दाहिने हाथ की ओर पड़ती है, उत्तर के सामने की दिशा

    विशेष
    . यद्यपि संस्कृत 'दक्षिण' शब्द विशेषण है पर हिंदी शब्द दक्खिन विशेषण के रूप में नहीं आता। दक्खिन ओर, दक्खिन दिशा आदि वाक्यों में भी दक्खिन विशेषण नहीं है।

    उदाहरण
    . जिधर तुम्हारा पैर है वह दक्खिन है।

  • दक्षिण दिशा में पड़ने वाला प्रदेश
  • भारतवर्ष का वह भाग जो दक्षिण की ओर है, विंध्य और नर्मदा के आगे का देश

क्रिया-विशेषण

  • दक्खिन की ओर, दक्षिण दिशा में

    उदाहरण
    . उनका गाँव यहाँ से दक्खिन पड़ता है।

दक्खिन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दक्षिण, दक्षिण भाग

दक्खिन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दक्षिण, उत्तर के सामने की दिशा

दक्खिन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दक्षिण दिशा, उत्तर की विपरीत स्थिति

दक्खिन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. दखिन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा