डकरा

डकरा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

डकरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काली मिट्टी जो ताल की चँदिया में पानी सूख जाने पर निकलती है और जिसमें दरार फटे होते हैं

डकरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • गाय के बच्चे देने के बाद का दूध (एक सप्ताह के अंदर का)

डकरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूखे ताल के तल की सूखी मिट्टी

डकरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक विष
  • एक पशुरोग
  • बेसी हलगर ज़मीन
  • नब बिआइलि गाइक दूध

Noun

  • a poison.
  • a cattle-disease.
  • Soil retairing much moisture.
  • dirty milk of cow/buffalo given a few days after calfing.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा