दक्षिण

दक्षिण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दक्षिण के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दहना , दाहना , बायाँ का उलटा , अपसव्य
  • इस प्रकार प्रवृत्त जिससे किसी का कार्य सिद्ध हो , अनुकूल
  • साधु , ईमानदार , सच्चा (को॰)
  • उस ओर का जिधर सूर्य की ओर मुँह करके खड़े होने से दाहिना हाथ पेड़ , उत्तर का उलटा
  • निपुण , दक्ष , चतुर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की तांत्रिक साधना
  • दक्खिन की दशा , उत्तर के सामने की दिशा
  • पितृयान
  • काव्य या साहित्य में वह नायक जिसका अनुराग अपनी सब नायिकाओं पर समान हो
  • प्रदक्षिण
  • तंत्रोक्त एक आचार या मार्ग

    विशेष
    . कुलार्णव तंत्र में लिखा है कि सबसे उत्तम तो वेदमार्ग है, वेद से अच्छा वैष्णाव मार्ग है, वैष्णव से अच्छा शैव मार्ग है, शेव से अच्छा दक्षिण मार्ग है, दक्षिण से अच्छा वाम मार्ग है और वाम मार्ग से भी अच्छा सिद्धांत मार्ग है ।

  • विष्णु
  • शिव का एक नाम (को॰)
  • दाहिना हाथ या पार्श्व (को॰)
  • दे॰ 'दक्षिणाग्नि' ९
  • रथ कै दाहिनी ओर का अश्व (को॰)
  • दक्षिण का प्रदेश (को॰)

दक्षिण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the south
  • right
  • favourably disposed
  • (in poetical jargon) attribute of a hero (नायक) who keeps all his heroines in good humour

दक्षिण के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-दक्षिणा

दक्षिण के गढ़वाली अर्थ

  • दक्खिन, उत्तर की विपरीत दिशा; अनुकूल स्थिति
  • south, southern direction; favourable situation.

दक्षिण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दहिन (भाग)
  • अनुकूल, शुभप्रद
  • ओ दिशा जे उगैत सूर्यक मुहें ठाढ़ भेने दहिना हाथ दिस पडै़त अछि

Adjective

  • right (side).
  • benevolent, favourable.
  • south.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा