Dalii meaning in awadhi
डली के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा टुकड़ा; सुपाड़ी (कटी हुई);-कत्था, पान का सामान
डली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a small fragment, small lump
डली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा टुकड़ा, छोटा ढेला, खंड, जैसे, मिश्री की डली, नमक की डली
- सुपारी
-
'डलिया'
उदाहरण
. चुने डली में सुथरे, बड़े बड़े भरे भरे ।
डली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खण्ड, छोटा टुकड़ा
डली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा टुकड़ा
डली के कुमाउँनी अर्थ
- छोटा टुकड़ा, सुपारी, दे० -डइ (5536)
डली के मगही अर्थ
संज्ञा
- मिसरी, नमक आदि का छोटा खंड, छोटा टुकड़ा
डली के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- मिट्टी या मिठाई आदि वस्तुओं का छोटा टुकड़ा या खण्ड।
डली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा