दलना

दलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • चूर्ण करना, कुचलना, दलहन अन्न को दर कर दाल बनाना

दलना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रगड़ या पीसकर टुकड़े-टुकड़े करना, मलकर चूर- चूर करना, चूर्ण करना, खंड-खंड करना
  • रौंदना, कुचलना, मलना, खूब दबाना, मसलना, मीड़ना

    उदाहरण
    . पर अकाज लगि तनु परिहरहीं। जिमि हिम उपल कृषि दलि गरहीं।

  • चक्की में डालकर अनाज आदि के दानों को दलों या कई टुकड़ों में करना
  • नष्ट करना, ध्वस्त करना, जीतना

    उदाहरण
    . केतिक देश दल्यो भुज के बल।

  • तोड़ना, झटके से खंडित करना

    उदाहरण
    . साई हौं बूझत राजसभा धुनुकैं दल्यौ हौं दलिहौं बल ताको। . दलि तृण प्राण निछावरि करि करि लैहैं मातु बलैया।

दलना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दलना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में दलना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दलणा - ਦਲਣਾ

गुजराती अर्थ :

दळवुं - દળવું

उर्दू अर्थ :

दलना - دلنا

कोंकणी अर्थ :

दळवण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा