दलना

दलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दलना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रगड़ या पीसकर टुकड़े-टुकड़े करना, मलकर चूर- चूर करना, चूर्ण करना, खंड-खंड करना
  • रौंदना, कुचलना, मलना, खूब दबाना, मसलना, मीड़ना

    उदाहरण
    . पर अकाज लगि तनु परिहरहीं। जिमि हिम उपल कृषि दलि गरहीं।

  • चक्की में डालकर अनाज आदि के दानों को दलों या कई टुकड़ों में करना
  • नष्ट करना, ध्वस्त करना, जीतना

    उदाहरण
    . केतिक देश दल्यो भुज के बल।

  • तोड़ना, झटके से खंडित करना

    उदाहरण
    . साई हौं बूझत राजसभा धुनुकैं दल्यौ हौं दलिहौं बल ताको। . दलि तृण प्राण निछावरि करि करि लैहैं मातु बलैया।

दलना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दलना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • चूर्ण करना, कुचलना, दलहन अन्न को दर कर दाल बनाना

अन्य भारतीय भाषाओं में दलना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दलणा - ਦਲਣਾ

गुजराती अर्थ :

दळवुं - દળવું

उर्दू अर्थ :

दलना - دلنا

कोंकणी अर्थ :

दळवण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा