दम

दम के अर्थ :

दम के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय, वक्त 2. श्वास 3. जान, जिन्दगी 4. जोर, ताकत

दम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • breath
  • life, stamina
  • mettle
  • endurance
  • moment
  • trick
  • trickery

दम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दंड जो दमन करने के लिये दिया जाता है , सजा
  • ब्राह्मोद्रियों का दमन , इंद्रियों को वश में रखना और चित्त के बुरे कामों में प्रवृत्त न होने देना
  • कीचड़
  • घर
  • एक प्राचीन महर्षि जिनका उल्लेख महाभारत में हे
  • पुराणानुसार मरुत राजा को पोत्र जो वभ्रु की कन्या इंद्रसेना के गर्भ से उत्पन्न हुए थे

    विशेष
    . कहते हैं कि ये नो वर्ष तक माता के गर्भ में रहें थे । इनके पुरोहित ने समझा था कि जिसकी जननी को नौ बर्ष तक इस प्रकार इंद्रियदमन करना पड़ है वह बालक स्वयं भी बहुत हो दमनशील होगा । इसी लिये उसने इनका नाम दम रखा था । ये वेद वेदांगों के बहुत अच्छे ज्ञाता और धनुर्विद्या में बड़े प्रवीण थे ।

  • बुद्ध का एक नाम
  • भीम राजा के एक पुत्र और दमयंती के एक भाई का नाम ९
  • बिष्णु
  • दबाव

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँस, श्वस, क्रि॰ प्र॰—आना, —चलना, —जाना, —लेना
  • नशे आदि के लिये साँस के साथ धूआँ खींचने की क्रिया, क्रि॰ प्र॰—खींचना
  • साँस खींचकर जोर से बाहर फेँकने या फूँकने की क्रिया
  • उतता समंम जितना एक बार साँस लेने में लगता है, लमहा, पल
  • प्राण, जान, जी
  • वह शक्ति जिससे कोई पदार्थ अपना अस्तित्व बनाए रखता और काम देता है, जीवनी शक्ति, जैसे,— (क) इस छाते में अब बिल्कुल दम नहीं हैं, (ख) इस मकान में कुछ दम तो हैं ही नहीं, तुम इसे लेकर क्या करोगे
  • व्यक्तित्व, जैसे, आपके ही दम से ये सब बातें हैं
  • संगीत में किसी स्वर का देर तक उच्चारण
  • पकाने की वह क्रिया जिसमें किसी खाद्य पदार्थ को बरतन में चढ़ाकर और उसका मुँह बंद करके आग पर चढ़ा देते हैं, इस प्रकार बरतन के अंदर की भाफ बाहर नहीं निकलने पाती और उस पदार्थ के पकने में भाफ से बहुत सहायता मिलती है, क्रि॰ प्र॰—करना, देना
  • धोखा, छल, फरेब, जैसे,—आप तो इसी तरह लोगों को दम देते हैं
  • तलवार या छुरी आदि की बाढ़, धार

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • झोपड़, छप्पर, ब॰— ये अपनी बस्ती को विश् कहते थे और उनके भीतर इनके झोपड़े दम और पूः कहलाते थे, — प्रा॰ भा॰ प॰, पृ॰ ९
  • दरी बुननेबालों की एक प्रकार की तिकोनी कमाची जिसमें सवा गज की तीन लकड़ियाँ एक साथ बँधी रहती है, यै करघे में पड़ी रहती है और उसमें जीती बँधी रहती है जौ पैर के अँगूठे में बाँध दी जाती है, बुनने के समय इस पैर से नीचे दबाते हैं

दम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • शक्ति, जीवन

दम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हुक्के, सिगरेट या बीड़ी की कश, साँस, प्राण, निकलण'-प्राण निकलना

दम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्वास, सांस, जिन्दगी; ताकत; भांग धतूरा, बीड़ी सिगरेट का दम मारना; क्षण

Noun, Masculine

  • breath, life, spirit; energy or strength; puff of intoxicating hemp, poisonous seeds of thorn-apple & cigarette etc; moment, instant.

दम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ताकत, शक्ति, सांस

दम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्वास, हिम्मत, गाँजे या चरस पीने की क्रिया, दम लगाना,

दम के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • इंद्रियों को वश में करने या रखने की क्रिया या भाव, इन्द्रिय निग्रह; दमन करने के लिए दी गई सजा, दबाव या प्रभाव का प्रयोग; (फा.) सांस; बलबूता, सामर्थ्य, बौसाव, साहस; प्राण, जान, प्राणियों को जीवित रखने की शक्ति अथवा तत्व; छल, कपट, झांसा; सांस के साथ धुआँ

दम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बल
  • साँस
  • प्राण

  • मूल्य

Noun

  • strength, might, stamina.
  • breath.
  • life.

  • price.

अन्य भारतीय भाषाओं में दम के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दम - ਦਮ

गुजराती अर्थ :

दम - દમ

शक्ति - શક્તિ

सडाको - સડાકો

श्वास - શ્વાસ

उर्दू अर्थ :

ताक़त - طاقت

दाम - دام

शाह - شاہ

कोंकणी अर्थ :

ताकत

झुरको

स्वास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा