दमक

दमक के अर्थ :

दमक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दमकना, कांति

दमक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • flash
  • brilliance
  • glimmer, glow

दमक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमक, चमचमाहट, द्युति, आभा, एक तरह का प्रकाश

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दमनकर्ता, दबाने वाला, रोकने या शांत करने वाला

दमक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दमक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • द्युति, चमक

दमक के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विशेष चमक; गर्मी

दमक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहा पीटने की क्रिया, ध्वनि, चमक

दमक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमक, कांति रह रह कर कोंधने वाली चमक

दमक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • भड़कीला , चमकीला

दमक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चमक, प्रकाश, आभा, मीठी आँच, हलकी गरमी, दबैक

अन्य भारतीय भाषाओं में दमक के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

दमक - دمک

पंजाबी अर्थ :

दमक - ਦਮਕ

झिलमिल - ਝਿਲਮਿਲ

गुजराती अर्थ :

दमक - દમક

चमक - ચમક

कोंकणी अर्थ :

चमक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा