daman meaning in angika
दमन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दबाने की क्रिया, दण्ड
दमन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- suppression, repression
- subjugation, control
दमन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दबाने या रोकने की क्रिया
- दंड जो किसी को दबाने के लिये दिया जाता है
- इंद्रियों की चंचलता को रोकना, निग्रह, दम, इंद्रियों, मनोवेगों आदि को किसी ओर प्रवृत्त होने अथवा कोई काम करने से रोकना, निग्रह, जैसे-इच्छा या वासना का दमन
- विष्णु
- महादेव, शिव
-
एक ऋषि का नाम, दमयंती इन्हीं के यहाँ उत्पन्न हुई थी
उदाहरण
. पटरानी सों के मता, लै परिजन कछु साथ । आश्रम गयो नरेश तब जहाँ दमन मुनिनाथ । -
एक राक्षास का नाम
उदाहरण
. दमन नाम निश्चर अति घोरा । गर्जन भाषत बचन कठोरा । - दोना
- कुंद, १० योद्धा, युद्धकर्ता, सैनिक
- हरिभक्ति विलास में वर्णित एक पूजनोत्सव जिसमें चैत्र शुक्ल द्वादशी को विष्णु को दोना समर्पित क्रिया जाता है
विशेषण, क्रिया
- दमन करनेवाला, दमनकर्ता
- शांत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'दमयंती'
उदाहरण
. दमनदी नलहि जो हंस मेरावा । तुम्ह हिरामन नावँ कहावा ।
दमन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदमन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदमन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदमन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दबाने या बलपूर्वक शांत करने का काम
दमन के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण, क्रिया
-
किसी का नाश करना
उदाहरण
. अमन को दमन यो कपूर जसि उडि जालो (गौर्दा)।
दमन के मैथिली अर्थ
दमना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दबाएवः सताएब
- दे. दओन
Noun, Feminine
- suppression; oppression.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा