damkal meaning in hindi
दमकल के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह यंत्र जिसमें एक या अधिक ऐसे नल लगे हों, जिनके द्वारा कोई तरल पदार्थ हवा के दबाव से, ऊपर अथवा और किसी और झोंक से फेंका जा सकें पँप
विशेष
. ऐसे यंत्रों में एक खजाना होता है जिसमें जल अथवा और कोई तरल पदार्थ भरा रहता है, और इसमें एक ओर पिचकारी और दूसरी और साधारण नल लगा रहता है । जब पितकारी चलाते हैं तब खजाने में का पदार्थ और से दूसरे नल के द्वारा बाहर निकलता है । -
उक्ति सिद्धांत पर बना हुआ वह यंत्र जिसकी सहायता से मकानों में लगी हुई आग बुझाई जाती है , पंप
उदाहरण
. दमकलकर्मी दमकल से आग बुझा रहे हैं । - उक्त सिद्धांत पर बना हुआ वह यंत्र जिसकी सहायता सै कुएँ से पानी निकालते है , पंप , दे,० 'दमकला'
दमकल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the fire-brigade
- a fire-engine
दमकल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह यन्त्र जिसके द्वारा किसी तरल पदार्थ का फव्वारा बड़े वेग से दूर तक फेंका जाता है, आग लगने पर आग बुझाने वाला मशीन
दमकल के अवधी अर्थ
दमकला
संज्ञा
- पानी डालने की पिचकारी
दमकल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अग्निशामक यंत्र
दमकल के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- आग बुझाने का उपकरण, गाड़ी
दमकल के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- पानी का फव्वारा फेंक कर आग बुझाने का यंत्र; जल खींच कर दूसरी ओर फेंकने वाला यंत्र; कूप आदि से पानी निकालने की मशीन;
दमकल के मैथिली अर्थ
दमकला, दमकाला
फ़ारसी ; संज्ञा
- हबाक दाबसँ पानि घिचि फेकबाक यन्त्र
Persian ; Noun
- pumping set for irrigation/fire fighting.
दमकल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- जलगाड़ी।
अन्य भारतीय भाषाओं में दमकल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दमकल - ਦਮਕਲ
गुजराती अर्थ :
अग्नि बंबो - અગ્નિ બંબો
उर्दू अर्थ :
दमकल - دمکل
कोंकणी अर्थ :
बंब
दमकल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा