damkalaa meaning in maithili
दमकला के मैथिली अर्थ
- हबाक दाबसँ पानि घिचि फेकबाक यन्त्र
- pumping set for irrigation/fire fighting.
दमकला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दमकल के सिद्धांत पर बना हुआ वह बड़ा पात्र जिसमें लगी हुई पिचकारी के द्वारा बड़ी-बड़ी महफ़िलों में लोगों पर गुलाबजल अथवा रंग आदि छिड़का जाता है
उदाहरण
. श्याम दमकले से लोगों के ऊपर इत्र छिड़क रहा है। - देखिए : 'दमचूल्हा'
- जहाज में वह यंत्र जिसकी सहायता से पाल खड़ा करते है
- देखिए : 'दमकल'
- ज़मीन से पानी निकालने का यंत्र
-
जलयान में लगा वह यंत्र जिसकी सहायता से पाल को तानते हैं
उदाहरण
. जहाज में आवश्यकता पड़ने पर दमकले से पाल को तान दिया जाता है ।
दमकला के अवधी अर्थ
- पानी डालने की पिचकारी
दमकला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा