डंडी

डंडी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डंडी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी लंबी पतली लकड़ी
  • हाथ में लेकर व्यवहार की जानेवाली वस्तु का वह लंबा पतला भाग जो मुट्ठी में लिया या पकड़ा जाता है , दस्ता , हस्था , मुठिया , जैसे, छाते की डंडी
  • तराजू की वह सीधी लकड़ी जिसमे रस्सियाँ लटका लटकाकर पलड़े बाँधे जाते हैं , डाँड़ी

    उदाहरण
    . काहे की डंडी काहे का पलरा काहे की मारो टेनिया ।

  • वह लंबा डंठल जिसमें पत्ता, फूल या फल लगा होता है , नाल , जैसे, कमल की डंडी , पान की डंडी

    उदाहरण
    . कमलों के पत्ते जीर्ण होकर झड़ गए है, फूलों की कर्णिका और केसर भी गिर गई है, पाले के कारण उसमें डंढी मात्र शेष रह गई है ।

  • फूल के नीचे का लंबा पतला भाग , जैसे, हरसिंगार की डंडी
  • हरसिंगार का फूल
  • आरसी नाम के गहने का वह छल्ला जो उँगली में पड़ा रहता है
  • डंडे में बैधी हुई झीली के आकार की एक सवारी जो ऊँचे पहाड़ों पर चलती है , झप्पान ९
  • लिगेंद्रिय
  • दंड धारण करनेवाला संन्यासी

डंडी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डंडी से संबंधित मुहावरे

डंडी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तराजू के पल्ला को टांगने वाला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डंठल, नाल, लंबा, भाग, वह स्नयासी जो दंड धारण करता हो, छोटी

डंडी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लिंग; तराजू की डण्डी

डंडी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तराजू की डंडी. 2. छड़ी

डंडी के गढ़वाली अर्थ

  • बेंत, लाठी, छड़ी; तराजू की डंडी
  • thin stick, beam of a pair of weighing scales.

डंडी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी सी बाँस की लकड़ी

    उदाहरण
    . पुलिंग 'डण्डा'।

डंडी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तराजू की डंडी

डंडी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तराजू की डण्डी, दण्ड धारण करने वाले सन्यासी वि.सं.

डंडी के ब्रज अर्थ

डंडाई

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पतली लकड़ी
  • उपद्रवी ; चुगलखोर

डंडी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तराजू की लकड़ी जिससे पलड़े लटके रहते हैं; पहाड़ी लोगों का पीठ पर सामान अथवा सवारी ढोने का साधन, झफन, दंड धारण करनेवाले संन्यासियों का एक संप्रदाय, दंडी; डंडी स्वामी

डंडी के मालवी अर्थ

डँडी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • तराजू की डंडी, छोटी लम्बी पतली तराजू की डंडी।

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • डंडी, चारपाई की लकड़ी, कृषि यंत्रों की लकड़ी की डंडी, एक प्रकार की पालकी जिसमें पर्दानशीन स्त्रियाँ, अपंग आदि को बिठाया जाता है, कंधे पर ले जाई जाने वाली पालकी या अर्थी की लकड़ी, तराजू की डंडी, ग्वाले की डंडी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा