दण्डवत्

दण्डवत् के अर्थ :

  • अथवा - दण्डोत

दण्डवत् के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'दण्ड-प्रणाम'

  • डंटा, छड़, सोटा, लाठी
  • सज़ा
  • काल एक प्राचीन मान
  • एक व्यायाम

  • rod, staff.
  • punishment.
  • a unit of time; See T.III.
  • a physical exercise : stretching body lifted on two hands.

दण्डवत् के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • prostration, prostrating oneself in reverence, deferential salutation (directed towards elders or holy persons)

दण्डवत् के हिंदी अर्थ

दंडवत, दंडोत, दंडौत, दँडवत

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दंड के समान सीधे होकर पृथ्वी पर औंधे मुँह लेटकर किया जाने वाला प्रणाम, साष्टांग नमन, पाद-प्रणाम, चरणस्पर्श, साष्टांग प्रणाम

    विशेष
    . पूरब में इस शब्द को पुल्लिंग बोलते हैं पर दिल्ली की ओर यह शब्द स्त्रीलिंग बोला जाता है।

    उदाहरण
    . मंदिर में लोगों को दंडवत करते हुए देखा जा सकता है। . पदुमावती के बरसन आसा। दँडवत कीन्ह मँडप चहँ पासा। . बंदन सबही सुरन कौ बिधि हू को दंडोत। कर्मन कौ फल देतु हैं इनकौ कहा उदोत। . मुनि कहँ राम दँडवत कीन्हा। आशिरबाद विप्र वर दीन्हा। . सनमुष अंजुलि जाइ करी दंडौत सबन कहुँ। कुसुमंजलि सिर मंडि धूप नैवंद समुह सहुँ।

दण्डवत् के अंगिका अर्थ

दंडवत, डंडवत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूमि पर डंडे के समान पड़कर प्रणाम करना
  • दण्डवत्

विशेषण

  • दंड के समान

दण्डवत् के कन्नौजी अर्थ

दंडवत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रणाम
  • प्रणाम करने का एक तरीक़ा

दण्डवत् के कुमाउँनी अर्थ

दंडवत्

विशेषण

  • दंड के समान, सीधी भूमि पर पड़ी लकड़ी के समान होकर अभिवादन
  • सादर अभिवादन
  • चित मुँह के बल लेटकर देवता या गुरु को किया गया प्रणाम

दण्डवत् के बुंदेली अर्थ

दंडोत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साष्टांग प्रणाम, दण्डवत

दण्डवत् के मगही अर्थ

दंडवत

हिंदी ; संज्ञा

  • ज़मीन पर डंडे की तरह लेटकर किया गया अभिवादन

दण्डवत् के मालवी अर्थ

दंडवत, दंडोत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दण्डवत प्रणाम, चरणों में प्रणाम करना
  • दंड के समान सीधे पृथ्वी पर लेटकर किया जाने वाला नमस्कार

दंडवत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा