दंडवत

दंडवत के अर्थ :

  • अथवा - दंडोत

दंडवत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दण्डवत प्रणाम, चरणों में प्रणाम करना
  • दंड के समान सीधे पृथ्वी पर लेटकर किया जाने वाला नमस्कार

दंडवत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • prostration, prostrating oneself in reverence, deferential salutation (directed towards elders or holy persons)

दंडवत के हिंदी अर्थ

दंडोत, दंडौत, दँडवत

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दंड के समान सीधे होकर पृथ्वी पर औंधे मुँह लेटकर किया जाने वाला प्रणाम, साष्टांग नमन, पाद-प्रणाम, चरणस्पर्श, साष्टांग प्रणाम

    विशेष
    . पूरब में इस शब्द को पुल्लिंग बोलते हैं पर दिल्ली की ओर यह शब्द स्त्रीलिंग बोला जाता है।

    उदाहरण
    . मंदिर में लोगों को दंडवत करते हुए देखा जा सकता है। . पदुमावती के बरसन आसा। दँडवत कीन्ह मँडप चहँ पासा। . बंदन सबही सुरन कौ बिधि हू को दंडोत। कर्मन कौ फल देतु हैं इनकौ कहा उदोत। . मुनि कहँ राम दँडवत कीन्हा। आशिरबाद विप्र वर दीन्हा। . सनमुष अंजुलि जाइ करी दंडौत सबन कहुँ। कुसुमंजलि सिर मंडि धूप नैवंद समुह सहुँ।

दंडवत के अंगिका अर्थ

डंडवत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूमि पर डंडे के समान पड़कर प्रणाम करना
  • दण्डवत्

विशेषण

  • दंड के समान

दंडवत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रणाम
  • प्रणाम करने का एक तरीक़ा

दंडवत के कुमाउँनी अर्थ

दंडवत्

विशेषण

  • दंड के समान, सीधी भूमि पर पड़ी लकड़ी के समान होकर अभिवादन
  • सादर अभिवादन
  • चित मुँह के बल लेटकर देवता या गुरु को किया गया प्रणाम

दंडवत के बुंदेली अर्थ

दंडोत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साष्टांग प्रणाम, दण्डवत

दंडवत के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • ज़मीन पर डंडे की तरह लेटकर किया गया अभिवादन

दंडवत के मैथिली अर्थ

दण्डवत्, दण्डोत

संज्ञा

  • देखिए : 'दण्ड-प्रणाम'

  • डंटा, छड़, सोटा, लाठी
  • सज़ा
  • काल एक प्राचीन मान
  • एक व्यायाम

  • rod, staff.
  • punishment.
  • a unit of time; See T.III.
  • a physical exercise : stretching body lifted on two hands.

दंडवत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा