Dankaa meaning in bajjika
डंका के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- नगाड़ा
डंका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kettle-drum
डंका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का बाजा जो नाँद के आकर के ताँबे या लोहे के बरतनों पर चमड़ा मढ़कर बनाया जाता है, पहले लड़ाई में डंके का जोड़ा ऊँटों और हाथियों पर चलता था और उसके साथ झड़ा भी रहता था, क्रि॰ प्र॰—बजना, —बजाना, —पिटना, —पीटना
-
एक प्रकार का बड़ा नगाड़ा
उदाहरण
. समर-भूमि में युद्ध शुरू होने के समय डंके बजने लगे । - एक प्रकार का बड़ा नगाड़ा
- दमामा
- धौंसा
- मुरगों में होने वाली लड़ाई
- बड़ी नाद के आकार का धातु, मिट्टी आदि का बना हुआ एक प्रसिद्ध बाजा जिसके मुंह पर चमड़ा मढ़ा होता है, दमामा, मुहा०-(कोई बात) डंके की चोट कहना खुल्लमखुल्ला, दृढ़तापूर्वक और सबको सुनाकर कहना, (किसी बात का) डंका पीटना = चारों ओर सबसे खुलेआम कहते फिरना, डंका देना डंका बजाकर सैनिकों को सावधान होने या कूच करने की सूचना देना, (कहीं किसी का) डंका बजाना एकाधिपत्य या पूर्ण अधिकार होने की सबको सूचना मिलना, डंका बजाना एकत्र होने के लिए डंका देना
- मुरगों में होनेवाली लड़ाई, मुहा०-डंका डालना = मुरगों को आपस में लड़ाना, पुं० [अ० डॉक] समुद्र के किनारे जहाजों के ठहरने का पक्का घाट
संज्ञा, पुल्लिंग
- जहाजों के ठहरने का पक्का घाट
डंका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडंका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडंका के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडंका के अवधी अर्थ
संज्ञा
- ढिंढोरा, युद्ध का बाजा
डंका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ढिंढोरा, युद्ध का वाद्ययंत्र
डंका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राजाओं की सवारी में आगे आगे बजने वाले नगाड़े, युद्ध का उद्घोष, छोटी मुठिया का बड़ा तथा गहरा चमचा जो विशेषकर कढ़ी परोसने के काम आता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नगाड़ा, धौंसा
डंका के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- नगाड़ा
डंका के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार का नगाड़ा, डंडों से बजाने का बड़ा ढोल, ढाक; एक स्वादिष्ट आम मालदह
डंका के मैथिली अर्थ
डङ्का
संज्ञा
- एक पैघ ढोल
Noun
- kettle drum.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा