दंती

दंती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दंती के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नदी, कुआँ आदि के ऊपरी किनारे का अंतिम छोर; दातों के आपस में भिंच जाने की स्थिति, दाँत लगना या बेहोश होना; दाँत

दंती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • tusky
  • having tusks/teeth
  • an elephant

दंती के हिंदी अर्थ

दंति, दँती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंडी की जाति का एक पेड़

    विशेष
    . दंती दो प्रकार की होती है—एक लघुदंती और दूसरी बृहद्दंती । लघुदंती के पत्ते गूलर के पत्तों के ऐसे होते हैं और बृहद्दंत्ती के एरंड अंडी के से । इसके बीज दस्तावर होते हैं और जमालगोटे के स्थान पर औषध में काम आते हैं । वैद्यक में दंती, कटु उष्ण और तृषा, शूल, बवासीर, फोड़े आदि को दूर करनेवाली मानी जाती है । दंती के बीज अधिक मात्रा में देने से विष का काम करते हैं ।

    उदाहरण
    . दंती की जड़, पत्तियाँ आदि औषध के रूप में उपयोग होती हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • हस्ती, हाथी, गज

    उदाहरण
    . झलते थे श्रुति तालवृंत दंती रह रहकर । . तुट्टि तंतं अती, गज्जनीयं दँती। . सदा दंति के कुंभ को जो बिदारे।

  • गणेश, गजानन
  • पर्वत
  • सोम, चंद्रमा
  • व्याघ्र, मृगाधिप
  • क्रोड़, अंकोर, गोद
  • श्वान, कुत्ता

विशेषण

  • दाँतावाला, जिसके दाँत हों
  • जिसके दाँत आगे की ओर निकले हों
  • जिसका संबंध दाँत से हो

दंती के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दंती के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दंती के अंगिका अर्थ

दन्ती

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी, गज

दंती के कुमाउँनी अर्थ

दंति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाँत का दर्द, बत्तीसवाँ दांत आने की प्रक्रिया

दंती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (दंतिन) दाँतों वाला

विशेषण

  • दन्त्य य का विशेषण, दाँतों की सहायता से होने वाला उच्चारण

दंती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हाथी, विशेषत: दाँतबाला

Noun

  • elephant, spl tusker.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा