दंतकथा

दंतकथा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दंतकथा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a legend
  • tradition
  • an anecdote

दंतकथा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी बात जिसे बहुत दिनों से लोग एक-दूसरे से सुनते चले आए हों तथा जिसका कोई पुष्ट प्रमाण न हो, सुनी सुनाई बात, अनुश्रुति, किंवदंती, जनश्रुति

    उदाहरण
    . इति वेद वदंति न दंतकथा। रवि आतप भिन्न न भिन्न यथा।

  • ऐसी बात जो लोग परंपरा से सुनते आये हों, पर जिसके ठीक होने का कोई पुष्ट प्रमाण न हो

    उदाहरण
    . इस मंदिर के बारे में कई दंतकथाएँ प्रचलित हैं।

  • जनसाधारण विशेषतः ग्राम्य लोगों में प्रचलित गाथाएँ या कहानियाँ
  • किंवदंती, ऐसी कथा जिसे लोग सिर्फ़ एक-दूसरे से सुनते आए हों और उसका कोई ठोस प्रमाण न हो, परंपरा से चला आने वाला किस्सा, जनश्रुति

दंतकथा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दंतकथा के अंगिका अर्थ

दन्तकथा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुनी हुई बात, जनश्रुति

दंतकथा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जनश्रुति, किंवदंती |

Noun, Feminine

  • a legend,a fable.

दंतकथा के मगही अर्थ

दंतकिस्सा, दंतखिस्सा

संज्ञा

  • सुनी-सुनाई बात, कल्पित या अप्रमाणित कहानी, गपशप, लोककथा

दंतकथा के मैथिली अर्थ

दन्त-कथा

संज्ञा

  • मौखिक परम्परासँ प्रचलित कथा, लोककथा

Noun

  • folk-tale of oral tradition.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा