दंतुली

दंतुली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दंतुली के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिशुओं के सुंदर-सुंदर दुधिया दाँत

दंतुली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a denticle, small growing tooth as in children

दंतुली के हिंदी अर्थ

दँतुली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चे के नए दाँत या छोटा दाँत

    उदाहरण
    . दाज-कृष्ण के छोटे-छोटे नए दूध के दाँतों के लिए दूध की दँतुली का प्रयोग कितना सुंदर है।

दंतुली के भोजपुरी अर्थ

दँतुली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा व पतला दाँत

Noun, Feminine

  • small and thin tooth.

दंतुली के मगही अर्थ

दँतुली

  • बच्चों के छोटे-छोटे दाँत
  • दूध के दाँत
  • मशीन आदि के छोटे दाँत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा