डपट

डपट के अर्थ :

  • अथवा - दपट

डपट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डॉट, झिड़की, धुड़की

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डपट, घुड़की

डपट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sharp rebuke, reprimand
  • see डाँट—

डपट के हिंदी अर्थ

दपट

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डौट, झिड़की, घुड़की
  • डाँटने की क्रिया; डपट; घुड़की
  • डपट2 (सं.)
  • डाँटने या डपटने की क्रिया या भाव
  • डपट
  • क्रोधपूर्वक और डाँटकर कही जानेवाली बात

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दौड़, घोड़े की तेज चाल, सरपट चाल
  • घोड़े की तेज़ चाल
  • ख़ूब तेज़ी से आगे बढ़ते रहने की क्रिया या भाव

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घुड़की, डपट, डाँटने या डपटने की क्रिया

डपट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

डपट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज़ोर से बोलने की आदत

डपट के कन्नौजी अर्थ

दपट

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झिड़क, फटकार, धौंस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डाँटने-डपटने की क्रिया, घुड़की

डपट के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • डाँट , घुड़की

डपट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • डांट, झिड़की; (रपट) घोड़े की तेज चाल, सरपट

डपट के मैथिली अर्थ

दपट

संज्ञा

  • टबाड़ब, गज्जन करब

संज्ञा

  • टाँटब, धड़काएब

Noun

  • scold, chide, reprimand.

Noun

  • chide, rebuke.

डपट के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झिड़की, घुड़की।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा