डर

डर के अर्थ :

  • अथवा - डैडर, डऽर, डौर

डर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय, ख़ौफ़, त्रास
  • आशंका
  • अनिष्ट की आशंका से उत्पन्न भाव

Noun, Masculine

  • fear, terror, apprehension of some harm or misfortune

डर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fear, fright, dread

डर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुःखपूर्ण मनोवेग जो किसी अनिष्ट या हानि की आशंका से उत्पन्न होता और उस (अनिष्ट या हानि) से बचने के लिए आकुलता उत्पन्न करता है, भय, भीति, ख़ौफ़, त्रास

    उदाहरण
    . पैग पैग भुँइ चाँपत आवा। पंखिन्ह देखि सबन्हि डर खावा।

  • मन का वह क्षोभ या विकलता पूर्ण अनुभूति जो किसी प्रकार के उपस्थित या भावी कष्ट, विपत्ति, संकट आदि की आशंका से होती है, अनिष्ट की संभावना का अनुमान, आशंका, अंदेशा

    उदाहरण
    . हमें डर है कि वह कहीं भटक न जाए।

  • किसी बड़े व्यक्ति या बुज़ुर्ग से कुछ कहने में होने वाला संकोच

    उदाहरण
    . दादा से कुछ कहने में डर लगता है।

डर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय आशंका

डर के अवधी अर्थ

डेर, डेरि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय

डर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय, खौफ. 2. अँदेशा

डर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भय, त्रास
  • अंदेसा
  • ख़तरा

डर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय
  • आशंका

डर के ब्रज अर्थ

डरु, डरप

पुल्लिंग

  • भय, त्रास
  • आशंका

अकर्मक क्रिया

  • भयभीत होना, विकल होना

डर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • भय, ख़ौफ़, अनिष्ट होने की आशंका

हिंदी, देशज

  • एक प्रसिद्ध घास, मोथा
  • पानी का पतला सोता

डर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भय
  • आशङ्का
  • ख़तरा, संकट

Noun

  • feat
  • apprehension
  • risk, danger

डर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • भय।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा