दरद

दरद के अर्थ :

दरद के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • तकलीफ, पीड़ा, दुख, मानसिक ; कष्ट; मलाल

दरद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • भयदायक, भयंकर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काश्मीर और हिंदूकुश पर्वत के बीच के प्रदेश का प्राचीन नाम

    विशेष
    . बृहत्संहिता में इस देश की स्थिति ईशान कोण में जललाई गई है । पर आजकल जो 'दरद' नाम की पहाड़ी जाति है लद्दाख, गिलगित, चित्राल, नागर हुँजा आदि स्थानों में ही पाई जाती है । प्राचीन यूनानी और रोमन लेखकों के अनुसार भी इस जाति का निवासस्थान हिंदूकुश पर्वत के आसपास ही निश्चित होता है ।

  • एक म्लेच्छ, जाति, जिसका उल्लेख मनुस्मृति, हरिवंश आदि में है

    विशेष
    . मनुस्मृति में लिखा है कि पौंड्रक, ओड़्र, द्रविड़, कांबोज, यवन, शक, पारद, पह्लव, चीन, किरात, दरद और खस पहले क्षत्रिय थे, पीछे संस्कारविहीन हो जाने और ब्राह्मओं का दर्शन न पाने से शूद्रत्व को प्राप्त हो गए । आजकल जो दारर नाम की जाति है वह काश्मीर के आसपास लद्दाख से लेकर नागरहुँजा और चित्राल तक पाई जाती है । इस जाति के लोग अधिकांश मुसलमान हो गए हैं । पर इनकी भाषा और रीति नीति की और ध्यान देने से प्रकट होता है कि ये आर्यकुलोत्पन्न है । यद्यपि ये लिखने पढ़ने नें मुसल- मान हो जाने के कारण फारसी अक्षरों का व्यवहार करते हैं, तथापि इनकी भाषा काश्मीरी से बुहुत मिलती जुलती है ।

  • कश्मीर के पश्चिम क्षेत्र का एक प्राचीन नाम
  • इंगुर , सिंगरक , हिंगुल
  • उक्त देश की भाषा

दरद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दरद के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दरद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीड़ा

दरद के अवधी अर्थ

दर्द

संज्ञा

  • दर्द

दरद के कन्नौजी अर्थ

दर्द

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दर्द. पीड़ा, व्यथा 2. सहानुभूति, शोक

दरद के गढ़वाली अर्थ

दर्द

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दर्द, कष्ट, पीड़ा, दुःख |

Noun, Masculine

  • pain, suffering, agony, ache.

दरद के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पीड़ा

दरद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दर्द, पीड़ा, संवेदना

दरद के ब्रज अर्थ

  • पीड़ा , व्यथा , कष्ट
  • दया , करुणा , तर्स , सहानुभूति

दरद के मैथिली अर्थ

दर्द

संज्ञा

  • वेदना
  • विशेषत: प्रसव वेदना

Noun

  • pain.
  • spl labour pain.

दरद के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तकलीफ, दर्द |

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा