दरक

दरक के अर्थ :

दरक के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • दरार पड़ना, ढहना, गिरना, टूटना, अलग होना, चटकना, फटना

पुल्लिंग

  • मानसिक आघात

दरक के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जोर या दाब पड़ने से पड़ा हुआ दरार, चीर
  • डरनेवाला, डरपोक, भीरु
  • दरकने की क्रिया

दरक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दरक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • डरपोक, कायर, भीरू

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह दारर हो दाब पड़ने से उत्पन्न होती है

दरक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चीरा, दरार, पीड़ा, किसी वस्त्र या वस्तु के फटने की क्रिया |

Noun, Feminine

  • a cut, open,crevice, pain, split, tear.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा