दरबान

दरबान के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दरबान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a gatekeeper, of a watchman

दरबान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ड्योंढ़ीदार, द्वारपाल, द्वार या दरवाज़े पर रक्षा के निमित्त नियुक्त व्यक्ति

    उदाहरण
    . आगंतुक के लिए दरबान ने दरवाज़ा खोला।

दरबान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ड्योढ़ीदार, चौकीदार

दरबान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वारपाल, दरवाज़े पर रखवाली करने वाला नौकर

दरबान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • द्वारपाल

Noun

  • door-keeper.

दरबान के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वारपाल, ड्योढ़ीवान।

अन्य भारतीय भाषाओं में दरबान के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दरबान - ਦਰਬਾਨ

गुजराती अर्थ :

दरवान - દરવાન

द्वारपाल - દ્વારપાલ

उर्दू अर्थ :

दरबान - دربان

कोंकणी अर्थ :

गुरखो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा