दरबार

दरबार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दरबार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ बादशाह या सरदार की कचहरी लगती हो, आस्थान मंडप, राजसभा, राजद्वार

दरबार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a royal court
  • hall of audience

दरबार के हिंदी अर्थ

दर्बार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अमृतसर स्थित सिक्खों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल गुरुद्वारा जहाँ उनका धर्म— ग्रंथ 'गुरुग्रंथ साहब' रखा हुआ है
  • वह स्थान जहाँ राजा या सरदार मुसाहलों के साथ बैठते हैं

    उदाहरण
    . राजा-महाराजा के दरबार में कवि, गायक आदि उपस्थित रहते थे ।

  • सभा, राजसभा, कचहरी

    उदाहरण
    . करि मज्जर सरयू जल गए भूप दरबार ।

  • दरबार करनेवाला प्रधान व्यक्ति अर्थात् राजा, महाराज , राजा (रजवाडों में प्रयुक्त)
  • किसी शासक या राजकुमार का परिवार और अनुचर वर्ग
  • शासक और उसके सलाहकार जिनके हाथ में किसी राज्य का प्रशासन होता है
  • दरवाजा , द्वारा

    उदाहरण
    . तब बोलि उठयो दरबार विलासी । द्विजद्वार लसै जमुनातटवासी ।

दरबार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दरबार से संबंधित मुहावरे

दरबार के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दरबार

दरबार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ बादशाह या सरदार की कचहरी लगती हो

दरबार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजसभा

Noun, Masculine

  • royal court.

दरबार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजाओं के सभासदों की औपचारिक सभा, अपने पास चार छ: लोगों को जोड़कर गपशप करते रहने की क्रिया

दरबार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • राजा-महाराजक महफ़िल, राजद्वार, राजाक अपन न्यायपीठ

Noun

  • royal court of audience.

दरबार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजसभा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा