दरकिनार

दरकिनार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दरकिनार के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • किसी प्रकार के क्षेत्र से अलग या बाहर किया हुआ, अलहदा, एक तरफ़, एक ओर या दूर

    उदाहरण
    . देना-दिलाना तो दरकिनार, उन्होंने सीधी तरह से बात भी नहीं की।

  • कुछ चर्चा नहीं, दूर की बात है, बहुत बड़ी बात है

    उदाहरण
    . उसे कुछ देना तो दरकिनार मैं उससे बात भी नहीं करना चाहता।

दरकिनार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • apart, on one side
  • leave alone

दरकिनार के अवधी अर्थ

विशेषण

  • अलग

दरकिनार के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • अलग, जुदा

दरकिनार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अलग होना, पृथक होना

दरकिनार के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • एक ओर, दूर अलग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा