darsaanaa meaning in hindi

दरसाना

  • स्रोत - संस्कृत

दरसाना के हिंदी अर्थ

क्रिया, सकर्मक क्रिया

  • दिखलाना, दृष्टिगोचर करना, दर्शन कराना

    उदाहरण
    . चकित जानि जननी जिय रघुपति वपु विराट दरसायो ।

  • प्रकट करना, स्पष्ट करना, सम- झाना

    उदाहरण
    . रामायन भागवत सुनाई । दीन्ही भक्ति राह दरसाई ।

  • दे. दर्शाना
  • आँखों से किसी व्यक्ति, पदार्थ, काम आदि के रूप-रंग और आकार-प्रकार या गुण आदि का ज्ञान प्राप्त कराना

अकर्मक क्रिया

  • दिखाई पड़ाना, देखने में आना, दृष्टिगोचर होना

    उदाहरण
    . प्रमुदित करहिं परस्पर बाता । सखि तब अघर स्याम दरसाता । . ड़ाढी में अरु वदन में सेत बार दरसाहिं । रघुराज (शब्द॰) ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा