दर्शक

दर्शक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दर्शक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • जो देखे, दर्शन करने वाला, देखने वाला

    उदाहरण
    . नाटक शुरू होने से पहले ही नाट्य-गृह दर्शकों से खचाखच भर गया था।

  • दिखाने वाला, बताने वाला, दिखलाने वाला

    उदाहरण
    . सड़क के किनारे मार्गदर्शक मानचित्र बना हुआ है।

  • द्वाररक्षक, द्वारपाल (जो लोगों को राजा के पास ले जाकर उसके दर्शन कराता है)
  • निराक्षक, निगरानी रखने वाला, प्रधान

दर्शक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • देखनिहार, प्रेक्षक
  • देखओनिहार, प्रदर्शक

Noun

  • one who sees; spectator, audience, visitor.
  • one who shows, demonstrator, guide.

अन्य भारतीय भाषाओं में दर्शक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दरशक - ਦਰਸ਼ਕ

गुजराती अर्थ :

दर्शक - દર્શક

उर्दू अर्थ :

नाज़िर - ناظر

कोंकणी अर्थ :

पळोवपी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा