darvaazaa meaning in hindi
दरवाज़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्वारा , मुहाना
- किवाड़, कपाट
-
इधर-उधर घिरे हुए स्थान के बीच में वह खुला स्थान जिससे होकर लोग, जंतु, आदि अंदर बाहर आते-जाते हैं
उदाहरण
. भिखारी दरवाज़े पर खड़ा था। -
कोई ऐसा उपाय या साधन जिसकी सहायता से अथवा जिसे पार करके कहीं प्रवेश किया जाता हो
उदाहरण
. प्रगति के सारे दरवाज़े खुले हैं पर कमी है तो सिर्फ़ मेहनत की। - चार लकड़ियों का वह ढाँचा जिसमें किवाड़ लगे होते हैं
- लकड़ी आदि का वह तख़्ता जो खिड़की या दरवाज़ा बंद करने के लिए चौखट में जड़ा रहता है
- किवाड़, द्वार, कपाट, फाटक, चौखट, आस्ताना (डोर)
- {लाक्षणिक} मुहाना, रास्ता, मार्ग
- कुछ विशिष्ट प्रकार से बना हुआ वह मुख्य अवकाश जिसमें से होकर कमरे, कोठरी, मकान, मैदान आदि में प्रवेश करते हैं, वह चौखट जो उक्त अवकाश में लगा रहता है और जिसमें प्रायः किवाड़ या पल्ले जड़े रहते हैं
दरवाज़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदरवाज़ा से संबंधित मुहावरे
दरवाज़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a door
- door leaves
दरवाज़ा के भोजपुरी अर्थ
दरवाजा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पुरूष सदस्यों का बैठकखाना जो मकान के बाहरी हिस्से में अवस्थित होता है;
उदाहरण
. दरवाजा पर मेहमान लोग जुटल बाड़े।
Noun, Masculine
- male sitting quarters in the outer part of a house.
अन्य भारतीय भाषाओं में दरवाज़ा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दरवाजा - ਦਰਵਾਜਾ
बूहा - ਬੂਹਾ
गुजराती अर्थ :
दरवाजो - દરવાજો
उर्दू अर्थ :
दरवाज़ा - دروازہ
कोंकणी अर्थ :
दार
दरवाज़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा