दर्ज़ी

दर्ज़ी के अर्थ :

दर्ज़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tailor

दर्ज़ी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो कपड़े सीने का व्यवसाय करे, कपड़ा सीने वाला जाति का पुरुष

    उदाहरण
    . दृग दरजी बरुनी सुई रेसम ड़ोर ललि।

दर्ज़ी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दर्ज़ी से संबंधित मुहावरे

  • दर्ज़ी की सूई

    ऐसा आदमी जो कई प्रकार के काम कर सके या कई बातों में योग दे सके, हर काम का आदमी

दर्ज़ी के अवधी अर्थ

दरजी

संज्ञा

  • दर्जी

दर्ज़ी के कन्नौजी अर्थ

दरजी

  • देखिए : दरजी

दर्ज़ी के गढ़वाली अर्थ

दरजी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा सीने वाला

Noun, Masculine

  • tailor, one who stitches clothes.

दर्ज़ी के बज्जिका अर्थ

दरजी

संज्ञा

  • कपडा सिलाई करने वाला

दर्ज़ी के बुंदेली अर्थ

दरजी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'दरजी'

दर्ज़ी के भोजपुरी अर्थ

दरजी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा सिलाई करने वाला

    उदाहरण
    . दरजी के इहाँ सुथना सिआ जाई।

Noun, Masculine

  • tailor.

दर्ज़ी के मगही अर्थ

दरजी

अरबी ; संज्ञा

  • इस नाम की एक जाति, कपड़ा सीने का धंधा करने वाला व्यक्ति

अन्य भारतीय भाषाओं में दर्ज़ी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दरजी - ਦਰਜੀ

गुजराती अर्थ :

दरजी - દરજી

उर्दू अर्थ :

दर्ज़ी - درزی

कोंकणी अर्थ :

शिंपी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा