dasgunaa meaning in hindi

दसगुना

  • स्रोत - संस्कृत

दसगुना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • किसी संख्या या परिमाण का दस प्रतिशत अधिक

    उदाहरण
    . होत दसगुनो अंकु है दिएँ एक जयों बिंदु। दिएँ दिठोना यों बढ़ी आनन आभा इंदु।

  • जितना हो उससे उतना नौ बार और अधिक

    उदाहरण
    . आपकी तुलना में मेरे पास दसगुना धन है।


संज्ञा

  • किसी वस्तु आदि की मात्रा से उतनी नौ बार और अधिक मात्रा जितनी की वह हो

    उदाहरण
    . दस का दसगुना सौ होता है।


क्रिया-विशेषण

  • जितना हो उतना नौ बार और

    उदाहरण
    . सौ साल की तुलना करने पर पता चलता है कि महँगाई दसगुना बढ़ गई है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा