दशा

दशा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दशा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • condition, state
  • plight

दशा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवस्था, स्थिति या प्रकार, हालत

    उदाहरण
    . देश की आर्थिक दशा पर ध्यान देना होगा। . पहले मैंने इस मकान को अच्छी दशा में देखा था। . रोगी की दशा अच्छी नहीं है।

  • मनुष्य के जीवन की अवस्था

    विशेष
    . मानव जीवन की दस दशाएँ मान गई हैं—(1) गर्भवास (2) जन्म (3) बाल्य (4) कौमार (5) पोगंड (6) यौवन (7) स्थाविर्य (8) जरा (9) प्राणरोध और (10) नाश।

  • (काव्यशास्त्र) रस के अंतर्गत नायक-नायिका की अवस्था, साहित्य में रस के अंतर्गत विरही की अवस्था

    विशेष
    . ये अवस्थाएँ दस हैं—(1) अभिलाष (2) चिंता (3) स्मरण (4) गुणकथन (5) उद्वेग (6) प्रलाप (7) उन्माद (8) व्याधि (9) जड़ता और (10) मरण।

  • फलित ज्योतिष के अनुसार मनुष्य के जीवन में प्रत्येक ग्रह का नियत भोगकाल

    विशेष
    . दशा निकालने में कोई मनुष्य की पूरी आयु 120 वर्ष की मानकर चलते हैं और कोई 108 वर्ष की। पहली रीति के अनुसार निर्धारित दशा विंशोत्तरी और दूसरी के अनुनिर्धारित अष्टोत्तरी कहलाती है। आयु के पूरे काल में प्रत्येक ग्रह के भोग के लिए वर्षों की अलग-अलग संख्या नियत है—जैसे, अष्टोत्तरी रीति के अनुसार सूर्य की दशा 6 वर्ष, चंद्रमा की 15 वर्ष, मंगल की 8 वर्ष, बुध की 17 वर्ष शनि की 10 वर्ष, बृहस्पति की 19 वर्ष, राहु की 12 वर्ष, और शुक्र की 21 वर्ष मानी गई है। दशा जन्मकाल के नक्षत्र के अनुसार मानी जाती है। जैसे- यदि जन्म कृत्तिका, रोहिणी या मृगशिरा नक्षत्र में होगा तो सूर्य की दशा होगी; भद्रा, पुनर्वसु, पुष्य या अश्लेखा नक्षत्र में होगा तो चंद्रमा की दशा; मघा, पूर्वाफाल्गुनी या उत्तराफाल्गुनी में होगा तो मंगल की दशा; हस्त, चित्रा, स्वाति या विशाखा में होगा तो बुध की दशा; अनुराधा, ज्येष्ठा या मूल नक्षत्र में होगा तो शनि की दशा; पूर्वाषाढ़, उत्तराषाढ़, अभिजित् या श्रवण नक्षत्र में होगा तो बृहस्पति की दशा; धनिष्ठा, शतभिषा या पूर्व भाद्रपद में होगा तो राहु की दशा और उत्तर भाद्रपद, रेवती, अश्विनी या भरणी नक्षत्र होगा तो शुक्र की दशा होगी। प्रत्येक ग्रह की दशा का फल अलग-अलग निश्चित है—जैसे- सूर्य की दशा में चित्त को उद्वेग, धनहानि, क्लेश, विदेशगमन, बंधन, राजपीड़ा इत्यादि। चंद्रमा की दशा में ऐश्वर्य, राजसम्मान, रत्नवाहन की प्राप्ति इत्यादि।

  • दीए की बत्ती
  • कपड़े का छोर, वस्त्रांत, पल्ला
  • कर्मों का फल
  • चित्त, मन
  • प्रज्ञा
  • भाग्य

दशा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दशा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दशा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवस्था, स्थिति
  • परिस्थिति, हालत
  • (ज्योतिष ) ग्रहों का भोगकाल

Noun, Feminine

  • state, condition.
  • situation, stage, circumstances
  • period of planet (in astrology)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा