दशमी

दशमी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दशमी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the tenth day of each lunar fortnight

दशमी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चंद्रमास के किसी पक्ष की दसवीं तिथि

    उदाहरण
    . आश्विन शुक्ल दशमी को विजयादशमी का पर्व पूरे भारत में धूम धाम से मनाया जाता है।

  • दशहरा, विजयादशमी
  • विमुक्तावस्था, मरणावस्था, दसवीं और अंतिम अवस्था

    उदाहरण
    . दशमी रानी है दिल दायक। सब रानी की सो है नायक।

  • शताब्दी का अंतिम दशक

विशेषण

  • बहुत वृद्ध, बहुत पुराना, शतायु की अवस्था वाला

दशमी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चन्द्रमास क किसी पक्ष की दसवीं तिथि, दशहरा का दशवीं तिथि

दशमी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चन्द्र मास के प्रत्येक पक्ष की दसवीं तिथि

Noun, Feminine

  • tenth day of each lunar fortnight.

दशमी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दसम तिथि
  • विशेषत: विजया दशमी, आश्विन शुल्क पक्षक दशमी जहिआ दुर्गाक विसर्जन होइत अछि
  • नवरात्र, दसहरा, आश्विनक दुर्गापूजा

Noun

  • tenth day of moon-phase.
  • the last day of दसहरा।
  • ten holy days of bright fortnight of आश्विन, the festival of दुर्गा puja.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा