दस्ता

दस्ता के अर्थ :

दस्ता के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • 24 ताव (कागज़)

दस्ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a squad (of troops, police, etc.)
  • handle
  • haft
  • sleeve hafting
  • quire (of loose sheets of paper)
  • bouquet (of flowers etc.)
  • a pounder

दस्ता के हिंदी अर्थ

दसता

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो हाथ में आवे या रहे
  • किसी औजार आदि का वह हिस्सा जो हाथ से पकड़ा जाता है, हाथ के पंजों की रक्षा के लिए बना हुआ लौह कवच, मूठ, बेंट, जैसे, छुरी का दस्ता

    उदाहरण
    . माथे टोप सनाह तन, कर दसता रिन काज। भावड़िया सोभै नहीं, सूरा हँदो साज।

  • खरल का मुँगरा, खरल का मुसला
  • फूलों का गुच्छा, गुलदस्ता
  • एक प्रकार की घुंडी जो चोगे या कबा पर लगती है
  • ख़ास लोगों का कोई गिरोह, टीम, फ़ौज या पुलिस का एक हिस्सा, रिसाला, सिपाहियों का छोटा दल, गारद
  • चपरास, संजाफ
  • किसी वस्तु का उतना गड्ड या पूला जितना हाथ में आ सके
  • कागज के चौबीस तावों की गड्डी
  • सोंटा, डंडा, गदका

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बगला, हरगिला

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'जस्ता'

दस्ता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दस्ता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दस्ता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौबीस या पच्चीस कागज की शीटों की इकाई, मुठिया, पुलिस या फौज की एक निश्चित सँख्या

    उदाहरण
    . (जैसे फौजी दस्ता)।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा