dastaavez meaning in english
दस्तावेज़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a document
- deed
दस्तावेज़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह कागज जिसमें दो या कई आदमियों के बीच के वप्यवहार की बात लिखी हो और जिसपर व्यवहार करनेवालों के दस्तखत हों , व्यवहार संबंधी लेख , वह पत्र जिसे लिखकर किसी ने कोई प्रतिज्ञा की हो, किसी प्रकार का ऋण या देना स्वीकार किया हो अथवा द्रव्य संपत्ति आदि का लेनदेन किया हो , जैसे तमस्सुक, रेहननामा, किबाला इत्यादि
उदाहरण
. कागज,पत्तर, दस्तावेज, तमस्सुक हिंदलोट वगैरह। जिस संदूक में रखे हैं, उसकी चाबियों का गुच्छा किसके जिम्मे है? . जबतक रजिस्ट्री नहो जाय, सच्चे सके सच्चा दस्तावेज भी प्रामाणिक नहीं मान जाता। -
प्रमाण के रूप में प्रयुक्त होने वाला या सूचना देने वाला, विशेषकर कार्यालय संबंधित सूचना देने वाला लिखित या मुद्रित काग़ज़
उदाहरण
. सही दस्तावेज़ के ज़रिए मृगांक ने पैतृक संपत्ति पर अपना अधिकार प्रमाणित किया । - किसी विषय के संबंध में लिखी हुई सब बातें
- वह कम्प्यूटर फाइल जिसमें टेक्स्ट या शब्द होते हैं (संभवतः संरूपण अनुदेश)
- कोई आधिकारिक पत्र; व्यवस्था-पत्र; प्रलेख; अभिलेख
दस्तावेज़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदस्तावेज़ के अवधी अर्थ
दस्तावेज, दहतावेज
संज्ञा, पुल्लिंग
- कचहरी का प्रमाणित कागज़; किसी का लिखा हुआ मुकदमे का कागज़; फ़ा० दस्त (हाथ)+, वै०-हता-
दस्तावेज़ के कन्नौजी अर्थ
दस्तावेज
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह पत्र जो दो या अधिक आदमियों के बीच होने वाले व्यवहार के सम्बंध में लिखा गया हो, तहरीर, सनद, कि बाला
दस्तावेज़ के मालवी अर्थ
दस्तावेज
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रलेख।
दस्तावेज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा