dastaavez meaning in malvi
दस्तावेज के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रलेख।
दस्तावेज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a document
- deed
दस्तावेज के हिंदी अर्थ
दस्तावेज़
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह कागज जिसमें दो या कई आदमियों के बीच के वप्यवहार की बात लिखी हो और जिसपर व्यवहार करनेवालों के दस्तखत हों , व्यवहार संबंधी लेख , वह पत्र जिसे लिखकर किसी ने कोई प्रतिज्ञा की हो, किसी प्रकार का ऋण या देना स्वीकार किया हो अथवा द्रव्य संपत्ति आदि का लेनदेन किया हो , जैसे तमस्सुक, रेहननामा, किबाला इत्यादि
उदाहरण
. कागज,पत्तर, दस्तावेज, तमस्सुक हिंदलोट वगैरह। जिस संदूक में रखे हैं, उसकी चाबियों का गुच्छा किसके जिम्मे है? . जबतक रजिस्ट्री नहो जाय, सच्चे सके सच्चा दस्तावेज भी प्रामाणिक नहीं मान जाता। -
प्रमाण के रूप में प्रयुक्त होने वाला या सूचना देने वाला, विशेषकर कार्यालय संबंधित सूचना देने वाला लिखित या मुद्रित काग़ज़
उदाहरण
. सही दस्तावेज़ के ज़रिए मृगांक ने पैतृक संपत्ति पर अपना अधिकार प्रमाणित किया । - किसी विषय के संबंध में लिखी हुई सब बातें
- वह कम्प्यूटर फाइल जिसमें टेक्स्ट या शब्द होते हैं (संभवतः संरूपण अनुदेश)
- कोई आधिकारिक पत्र; व्यवस्था-पत्र; प्रलेख; अभिलेख
दस्तावेज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदस्तावेज के अवधी अर्थ
दहतावेज
संज्ञा, पुल्लिंग
- कचहरी का प्रमाणित कागज़; किसी का लिखा हुआ मुकदमे का कागज़; फ़ा० दस्त (हाथ)+, वै०-हता-
दस्तावेज के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह पत्र जो दो या अधिक आदमियों के बीच होने वाले व्यवहार के सम्बंध में लिखा गया हो, तहरीर, सनद, कि बाला
दस्तावेज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा