dastii meaning in garhwali
दस्ती के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- हाथ का, हाथ से ले जाने वाला, किसी आदमी के हाथ में आने या जाने वाला
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथ का रूमाल, छोटा कपड़ा
Adjective
- pertaining to hand, manual, carried or delivered by hand.
Noun, Feminine
- Handkerchief.
दस्ती के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- pertaining to hand, manual
- carried or delivered by hand (as—चिट्ठी)
- handle
- handkerchief
दस्ती के हिंदी अर्थ
विशेषण
- हाथ का, जैसे, दस्ती रुमाल
- जिसे हाथ से चलाया जाता हो
- जो किसी व्यक्ति के हाथ दिया या भेजा गया हो, जैसे-दस्ती, खत, दस्ती वारंट
- हाथ में रहने या होने अथवा उससे संबंध रखनेवाला, जैसे-दस्ती रूमाल
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा रूमाल
- हाथ में लेकर चलने की बत्ती, मशाल
- वह बत्ती या मशाल जो हाथ में लेकर चलते हों, छोटा दस्ता, छोटी बेंट या मूठ
- छोटा कलमदान
- मशाल; छोटा बेंट
- कलमदानी
- वह सौगात जिसे विजयादशमीके दिन राजा लोग अपने हाथ से सरदारों और अपसरों को बाँटते हैं
- कुश्ती का एक पेंच जिसमें पहलवान अपने जोड का दाहिना हाथ दाहिने हाथ से अथवा बाँया हाथ बाएँ हाथ से पकडकर अपनी ओर खींचता है और ढट पीछे जीकर झटके के द्वारा उसे पटक देता है
दस्ती के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- हाथ से लाया हुआ (समन, पत्र आदि); फ़ा० दस्त (हाथ)
दस्ती के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- हाथों- हाथ जाने वाला पत्र
दस्ती के मगही अर्थ
दसती
संज्ञा
- कलम, दावात रखने को बना ढाँचा, हाथों हाथ भेजा जाने वाला लिखित संदेश या पत्र
दस्ती के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- छोट कलमदाना
Noun
- pen-stand.
दस्ती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा