दस्तूर

दस्तूर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दस्तूर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तरीका, चलन, रस्म

दस्तूर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a custom
  • practice
  • constitution

दस्तूर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीति, रस्म, रिवाज, प्रथा, परंपरा
  • नियम, क़ायदा, विधि
  • पारसियों का पुरोहित जो उनके धर्मग्रंथ के अनुसार कर्मकांड कराता है
  • (सैन्य) जहाज़ के वे छोटे पाल जो सबसे ऊपर वाले पाल के नीचे की पंक्ति में दोनों ओर होते हैं

दस्तूर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दस्तूर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कायदा, रिवाज

दस्तूर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीति, तरीका 2. प्रणाली 3. चाल 4. नेग 5. कायदा

दस्तूर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीति-रिवाज, प्रथा, पराम्परा

Noun, Masculine

  • customs, practice, customary.

दस्तूर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूढि, परम्परा, नेग

दस्तूर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • परिपाटी, चालि, परम्परा

Noun

  • custom, common practice.

दस्तूर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • रीति रिवाज, प्रथा, लिपिक का नेग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा