daunaa meaning in magahi
दौना के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- तेज सुगंधित पत्तियों वाला एक पौधा, (मगही लोकगीतों में बार-बार इसका उल्लेख मिलता)
दौना के हिंदी अर्थ
दवना
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का पौधा जिसकी पत्तियाँ गुलदावदी के समान कटावदार होती हैं
उदाहरण
. दौने की पत्तियों से तीक्ष्ण एवं कुछ कड़वी सुगंध आती है । - एक प्रकार का पौधा जिसकी पत्तियाँ गुलदावदी के समान कटावदार होती हैं
-
एक पौधा जिसकी पत्तियाँ गुल- दाऊदी की तरह कटावदार होती हैं और जिनमें से तेज पर कडुई सुगंध आती है
विशेष
. इस पौधे की डालियों के सिरे पर एक पतली सींक में मंजरी लगती है जिसमें महीन महीन फूल होते हैं । फूलों के झड़ जाने पर उस मंजरी के बीजकोशों में छोटे छोटे दाने पड़ते हैं जो पकने पर झड़ जाते हैं । पौधे बीजों से उत्पन्न होते और बरसात में उगते हैं पर पुराने पेड़ भी सालों रह जाते हैं । वैद्यक में दौना शीतल, कड़आ, कसैला, हृदय को हितकारी तथा खुजली, विस्फोटक आदि को दूर करनेवाला माना जाता है । - एक प्रकार का पौधा जिसकी पत्तियाँ कटावदार होती हैं और जिनमें तेज सुगंध निकलती है
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'दोना'
उदाहरण
. अरी माई मेरो मन हरि लीन्हों नंद को ढोटौना । चितवन में वाके कछु टौना । - पत्तों का बना, कटोरे के आकार का पात्र
- बौलत नहीं रहत वह मौना, दधि लै छीनि खात रह्यो दौना, —सूर (शब्द॰)
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
-
जलाना
उदाहरण
. ग्रीषम दवत दवरिया कुंज कुटीर । तिमि तिमि तकत तरुनिअहिं बाढ़ी पीर । -
दमन करना
उदाहरण
. केकई करी धौं चतुराई कौन? राम लखन सिय बनहिं पठाए पति पठए सुरभौन । कहा भलो धौं भयो भरत को लगे तरुन तन दौन ।
देशज ; अकर्मक क्रिया
-
गिरना, पड़ना
उदाहरण
. गगन उड़ाइ गयो ले श्यामहि आइ घरनि पर आप दच्यो री ।
दौना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदौना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदौना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पौधा जिसकी पत्तियों में विशेष प्रकार की गंध होती है
दौना के अवधी अर्थ
दवना
संज्ञा
- एक छोटा पौदा जिसकी पत्तियाँ सुगंधित होती और देवी को चढ़ाई जाती हैं
दौना के कन्नौजी अर्थ
- पत्तों का बना हुआ कटोरे की शक्ल का पात्र. 2. दौना
दौना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्तों का कटोरा
दौना के भोजपुरी अर्थ
दवना
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरह का पौधा, जो तुलसी की तरह होता है, इसका बीज काला होता है इसको पानी में भिगोने से उजला हो जाता है;
उदाहरण
. दवना के रस पी ल।
Noun, Masculine
- a Tulsi-like plant yielding black seeds which turn white on soaking.
दौना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा