daunaa meaning in angika
दौना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पौधा जिसकी पत्तियों में विशेष प्रकार की गंध होती है
दौना के हिंदी अर्थ
दवना
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का पौधा जिसकी पत्तियाँ गुलदावदी के समान कटावदार होती हैं
उदाहरण
. दौने की पत्तियों से तीक्ष्ण एवं कुछ कड़वी सुगंध आती है । - एक प्रकार का पौधा जिसकी पत्तियाँ गुलदावदी के समान कटावदार होती हैं
-
एक पौधा जिसकी पत्तियाँ गुल- दाऊदी की तरह कटावदार होती हैं और जिनमें से तेज पर कडुई सुगंध आती है
विशेष
. इस पौधे की डालियों के सिरे पर एक पतली सींक में मंजरी लगती है जिसमें महीन महीन फूल होते हैं । फूलों के झड़ जाने पर उस मंजरी के बीजकोशों में छोटे छोटे दाने पड़ते हैं जो पकने पर झड़ जाते हैं । पौधे बीजों से उत्पन्न होते और बरसात में उगते हैं पर पुराने पेड़ भी सालों रह जाते हैं । वैद्यक में दौना शीतल, कड़आ, कसैला, हृदय को हितकारी तथा खुजली, विस्फोटक आदि को दूर करनेवाला माना जाता है । - एक प्रकार का पौधा जिसकी पत्तियाँ कटावदार होती हैं और जिनमें तेज सुगंध निकलती है
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'दोना'
उदाहरण
. अरी माई मेरो मन हरि लीन्हों नंद को ढोटौना । चितवन में वाके कछु टौना । - पत्तों का बना, कटोरे के आकार का पात्र
- बौलत नहीं रहत वह मौना, दधि लै छीनि खात रह्यो दौना, —सूर (शब्द॰)
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
-
जलाना
उदाहरण
. ग्रीषम दवत दवरिया कुंज कुटीर । तिमि तिमि तकत तरुनिअहिं बाढ़ी पीर । -
दमन करना
उदाहरण
. केकई करी धौं चतुराई कौन? राम लखन सिय बनहिं पठाए पति पठए सुरभौन । कहा भलो धौं भयो भरत को लगे तरुन तन दौन ।
देशज ; अकर्मक क्रिया
-
गिरना, पड़ना
उदाहरण
. गगन उड़ाइ गयो ले श्यामहि आइ घरनि पर आप दच्यो री ।
दौना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदौना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदौना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदौना के अवधी अर्थ
दवना
संज्ञा
- एक छोटा पौदा जिसकी पत्तियाँ सुगंधित होती और देवी को चढ़ाई जाती हैं
दौना के कन्नौजी अर्थ
- पत्तों का बना हुआ कटोरे की शक्ल का पात्र. 2. दौना
दौना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्तों का कटोरा
दौना के भोजपुरी अर्थ
दवना
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरह का पौधा, जो तुलसी की तरह होता है, इसका बीज काला होता है इसको पानी में भिगोने से उजला हो जाता है;
उदाहरण
. दवना के रस पी ल।
Noun, Masculine
- a Tulsi-like plant yielding black seeds which turn white on soaking.
दौना के मगही अर्थ
दवना
हिंदी ; संज्ञा
- तेज सुगंधित पत्तियों वाला एक पौधा, (मगही लोकगीतों में बार-बार इसका उल्लेख मिलता)
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा