दौर

दौर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

दौर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारों ओर घूमना, इधर-उधर आना-जाना

    विशेष
    . दौरा, अंग्रेज़ी शब्द 'टूर' का पर्याय, हिन्दी में 'दौर' का अर्थ भी यही होता है; 'पैल दौर', सम्पदा, 'दूसर दौर' आदि।

दौर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a phase
  • stage
  • round

दौर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्कर, भ्रमण, फेरा
  • अच्छे और बुरे अथवा सौभाग्य और दुर्भाग्य के दिनों का चलता रहने वाला चक्र, दिनों का फेर, कालचक्र

    उदाहरण
    . ज़िदंगी के दौर में वे हमेशा संतुलित रहे।

  • उन्नति या वैभव के दिन, प्रताप, प्रभाव, हुकूमत

    उदाहरण
    . दौर के ख़त्म होते ही वह टूट गया।

  • बारी, पारी
  • बार, दफ़ा

    उदाहरण
    . दूसरे दौर में यह इतना काम भी पूरा हो जाएगा।

  • किसी खेल में खेल का वह विभाग जिसमें एक निश्चित अवधि में खेलों की संख्या निश्चित होती है तथा हर एक खिलाड़ी की बारी आती है

    उदाहरण
    . भूपति-नोल्स की जोड़ी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'दौड़'
  • धावा, आक्रमण

    उदाहरण
    . एक दौर करो रौर मेरो भर कौर कपि एक बार सिंधुधार सबको बहायहौ ।

  • वेग, द्रुतगति

    उदाहरण
    . जेती लहर समूद्र की तेती मन की दौर ।

  • प्रयत्नों की पहुँच या सीमा

    उदाहरण
    . सीतापति रघुनाथ जी तुम लगि मेरी दौर ।

दौर से संबंधित मुहावरे

  • दौर चलना

    शराब के प्याले का बारी-बारी से सबके सामने लाया जाना

दौर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दौरा

Noun, Masculine

  • tour.

दौर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चर्सा के द्वारा कुएं से पानी खींचते समय बैलों का चलने के लिए बनाया जाने वाला ढालू पथ
  • दौड़-भागने का खेल या व्यायाम

दौर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • उन्नति का समय
  • बारी, पारी
  • समय का फेर
  • चक्कर, उत्पात
  • मर्तबा, बार
  • स्थान, जगह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा