दौरा

दौरा के अर्थ :

दौरा के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारो ओर घूमने की क्रिया , चक्कर , भ्रमण , क्रि॰ प्र॰—करना
  • किसी अफ़सर की जाँच-पड़ताल संबंधी यात्रा; गश्त, फेरा , भमण , इधर उधर जाने या घूमने की क्रिया
  • अफसर का अपने इलाके में जाँच परताल या देखभाल के लिये घूमना , निरीक्षण के लिये भ्रमण , समय-समय पर होने वाला आगमन क्रि॰ प्र॰—करना
  • ऐसा आना जाना जो समय समय पर होता रहता है , सामयिक आगमन , फेरा , जैसे,—डाकुओं के दौरे अब इधर फिर होने लगे हैं
  • बार बार होनेवाली बात का किसी बार होना , ऐसी बात का प्रकट होना जो समय समय पर होती रहती है
  • किसी ऐसे रोग का लक्षण प्रकट होना जो समय समय पर होता हो , आवर्तन , जैसे, मिरगी का दौरा , पागलपन का दौरा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस की फट्टियों, कास, मूँज, बेंत आदि का बना हुआ टोकरा

    उदाहरण
    . दौरे में फल रखे हुए हैं ।

दौरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दौरा से संबंधित मुहावरे

दौरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tour
  • fit

दौरा के कन्नौजी अर्थ

  • तेज चलना, जल्दी-जल्दी चलना. 2. एक बीमारी जिसमें व्यक्ति अचानक गिरकर अकड़ने लगता है

दौरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. दौड़ा, मिरगी आदि मानसिक रोगों का आकस्मिक आघात

दौरा के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • बाँस या गूंज या टोकरा; दो ओर रस्सियों से बंधा बरतन जिससे सिंचाई के लिए पानी उलीचा जाता है, सैर

दौरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पथिआ

Noun

  • basket.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा