दव

दव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  •    दव dava संज्ञा पुं॰ [सं॰]
  • वन , जंगल
  • दवाग्नि , वह आग जो वन में आपसे आप लग जाती है , दवारि , दावा

    उदाहरण
    . गई सहमि सुनि वचन कठोरा । मृगी देखि जनु दव चहुँ ओऱा ।

  • अग्नि , आग

    उदाहरण
    . आजु अयोध्या जल नहिं अचवों ना मुख देखौं माई । सूरदास राघव के बिछुरे मरौं भवन दव लाई । . राकापति षोडश उगै तारागण समुदाय । सकल गिरिन दव लाइए रवि बिनु राति न जाय ।

  • दे॰ 'दवथु'

दव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीचे, कमी, असुन्दर

दव के अवधी अर्थ

  • क्या? न जाने क्या

दव के कुमाउँनी अर्थ

  • चट्टान, पथरीली भूमि, पठार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा