davaa meaning in braj
दवा के ब्रज अर्थ
- सूत, ऊन आदि का बना फूल , धब्बा
दवा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- medicine, drug
- cure
दवा के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह वस्तु जिससे कोई रोग या व्यथा दूर हो , औषध , ओखद
उदाहरण
. दरद दवा दोनों रहैं पीतम पास तयार । - रोग दूर करने का उपाय , उपचार , चिकित्सा , इलाज, जैसे,— अच्छे बैद्य की दवा करो , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
- दूर करने की युक्ति , मिटाने का उपाय , जैसे,—शक की कोई दवा नहीं
- अवरोध या प्रतिकार का उपाय , ठीक रखने की युक्ति , दुरुस्त करने की तदबीर , जैसे,—उसकी दवा यही है कि उसे दो चार खरी खोटी सुना दो
- (लाक्षणिक) किसी समस्या को ठीक करने का उपाय
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वनाग्नि, वन में लगनेवाली आग
उदाहरण
. कानन भूधर वारि बयारि महा विष व्याधि दवा अरि घेरे । -
अग्नि, आग
उदाहरण
. चल्यो दवा सो तप्त दवा दुति भूरिश्रवा भर । . तवा सो तपत धरामंडल अखंडल और मारतंड मंडल दवा सो होत भोर तें ।
दवा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदवा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदवा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदवा से संबंधित मुहावरे
दवा के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- इलाज, उपचार
दवा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दवा, दवाई, औषधि, उपचार
Noun, Feminine
- medicine, drug, remedy.
दवा के मगही अर्थ
दवाई
फ़ारसी ; संज्ञा
- ऐसी वस्तु जिसके उपयोग करने से कोई रोग या कष्ट दूर हो, औषध; रोग आदि दूर करने का उपाय, उपचार, इलाज; किसी को ठीक या दुरूस्त करने के लिए किया गया उपाय
अन्य भारतीय भाषाओं में दवा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दवा - ਦਵਾ
दवाई - ਦਵਾਈ
दवा-दारु - ਦਵਾ-ਦਾਰੁ
गुजराती अर्थ :
दवा - દવા
उपाय - ઉપાય
इलाज - ઇલાજ
उर्दू अर्थ :
दवाई - دوائی
मुआलजा - معالجہ
कोंकणी अर्थ :
वखद
उपचार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा