दयार

दयार के अर्थ :

दयार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बहुत बड़ा पेड़ जिससे अलकतरा और तारपीन की तरह का तेल निकलता है, देवदार का पेड़
  • घर अथवा मकान, भूखंड, आस-पास का क्षेत्र या स्थान

विशेषण

  • 'दयालु'

    उदाहरण
    . आवागवन नसावै हो, गुरु होवै दयार ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रांत, प्रदेश

दयार के गढ़वाली अर्थ

द्यार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवदारू वृक्ष, ऊँचाई पर उगने वाला सदाबहार नुकीली पत्तियों वाला इमारती वृक्ष |

Noun, Masculine

  • deodar tree, Cedrus deodara.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा