degree meaning in Hindi
degree के हिंदी अर्थ
- विश्वविद्यालय की परीक्षा में उत्तीर्ण होने की पदवी, क्रि॰ प्र॰—मिलना, —लेना
- विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली उपाधि
- अंश, कला, समकोण का १/९० भाग
- पदवी, योग्यता तथा प्रतिष्ठा सूचित करने वाला शब्द
- किसी विशिष्ट पैमाने पर तापमान की इकाई
- अदालत का वह फैसला जिसके जरिए से किसी फरीक को कोई हक मिलता है , न्यायलय की वह आज्ञा जिसके द्वारा लड़नेवाले पत्रों में से किसी को कोई स्वत्व या अधिकार प्राप्त होता है , जैसे,—उस मुकदमें में उसकी डिग्ररी हो गई
- दीवानी अदालत का वह फ़ैसला जिसमें वादी को कोई अधिकार मिलता है
- किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र जो इस बात का सूचक होता है कि इसके प्राप्तकर्त्ता ने अध्ययन के पाठ्यक्रमों को संतोषजनक ढंग से पूरा कर लिया है
- किसी विशिष्ट पैमाने पर तापमान की इकाई
- किसी अधिकारी की दी हुई आज्ञा या किया हुआ निर्णय
- मुकदमे में जीत
संज्ञा
- अंश, अंशांक
- मात्रा
- संख्या
- डिग्री, तापांक
- पद, दर्जा
- उपाधि, डिग्री
- साठ मील का फ़ासला
- (व्याकरण) विशेषण या क्रिया विशेषण की तुलनात्मक मात्रा
- (alg.) कोटि, मात्रा
- घात
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा